Surprise Me!

5 Gangsters of Bhuppi Rana Gang Arrested In Panchkula|भुप्पी राणा गैंग के 5 गैंगस्टर गिरफ्तार|Police

2022-08-02 5 Dailymotion

#Panchkula #Haryana #Bhuppiranagang <br />Crime Branch की टीम ने कई मामलों में वांछित Bhuppi Rana Gang के Most Wanted इनामी आरोपियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पंचकूला के डीसीपी सुरेंद्र पाल सिंह ने इसकी जानकारी दी, उन्होंने बताया कि पंचकूला के रायपुररानी क्षेत्र में माइनिंग मामले में पैसों के लिए धमकाने और फायरिंग कर हत्या के प्रयास करने के मामले में भुप्पी राणा गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी ने बताया कि सभी पकड़े गए आरोपियों पर पुलिस द्वारा 5000 का इनाम रखा गया था और इन आरोपियों के पास से दो पिस्टल और एक देसी कट्टा व कारतूस बरामद किया है।<br />

Buy Now on CodeCanyon